देहरादून। एक बार फिर मौसम विभाग ने 5 दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम चेतावनी जारी की है मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात लगातार बनी रहेगी ।
आज गुरुवार 11 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात होने की संभावना है, जबकि 14 अगस्त को राज्य के उत्तरकाशी,चमोली, बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 15 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात होने की संभावना जताई है।
इस दौरान मौसम विभाग ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्य भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कें राजमार्ग को क्षति पहुंच सकती है साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में नालों और नदियों का जल स्तर में एकाएक वृद्धि हो सकती है उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।