पिथौरागढ़ और बागेश्‍वर ज‍िले में भूकंप के झटके महसूस किए गए, झटकों से सहमें लोग अपने घरों से बाहर निकले

पिथौरागढ़ और बागेश्‍वर ज‍िले में भूकंप के झटके महसूस किए गए, झटकों से सहमें लोग अपने घरों से बाहर निकले

पिथौरागढ़। प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। वहीं आज कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्‍वर ज‍िले में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप के झटकों से सहमें लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है। भूकंप का केंद्र बरीखालसा और तेजम तहसील के समीप रामगंगा नदी पार बताया जा रहा है।
उत्तराखंड की धरती शुक्रवार दोपहर भूकंप के झटकों से कांप उठी। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी मदकोट क्षेत्र में 12 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए। वहीं बागेश्वर जिला में शुक्रवार अपराह्न 12.55 पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 थी जिसका केंद्र तेजम था। हालांकि जिले में भूकंप से कोई नुकसान की सूचना नहीं है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड