शासन ने की बड़ी कार्रवाई,  वन विभाग की एसीएफ रैंक अफसर निलंबित

शासन ने की बड़ी कार्रवाई, वन विभाग की एसीएफ रैंक अफसर निलंबित

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग की महिला अफसर को निलंबित कर दिया है। केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में तैनाती के दौरान प्लांटेशन में गड़बड़ी समेत कई अनियमितताओं की जांच में दोषी पाई गई देहरादून में तैनात सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) तनुजा परिहार को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने अनियमितताओं की जांच में दोषी पाए जाने पर तनुजा परिहार को निलंबित कर दिया है।

तनुजा परिहार के खिलाफ तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में तैनाती के दौरान प्लांटेशन में गड़बड़ी व तालाब की मिट्टी गायब होने समेत कई अनियमितताओं की जांच चल रही थी। जांच के दौरान ही तनुजा परिहार का जून 2022 तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर जनपद से हटाकर दून डिवीजन में तबादला हो गया था। जांच में उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। इसके बाद उन्हें निलंबित कर डीएफओ देहरादून कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने बताया कि उनके खिलाफ शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए विभागीय कार्रवाई भी होगी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड