मौसम विभाग ने किया राज्य में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने किया राज्य में भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून। मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बार 27 अगस्त से 29 अगस्त तक राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने नैनीताल समेत पांच जिलों में अलर्ट जारी किया है।
राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 26 अगस्त शुक्रवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में गर्जना और बिजली की चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि 27, 28 अगस्त को नैनीताल, टिहरी, देहरादून, पौड़ी और चंपावत जिलों के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली और गर्जना के साथ भारी बारिश हो सकती है। जबकि 29 अगस्त को नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में हल्का भूस्खलन और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वह अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था करें, ताकि जलभराव से संभावित नुकसान को टाला जा सके।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड