देहरादून। धामी सरकार का नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने आज मंगलवार को 13 आईएएस (IAS), 1 आईआरएस (IRS), और 8 पीसीएस (PCS) अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। रणवीर सिंह चौहान को अपर सचिव सूचना व सूचना महानिदेशक के पदभार से मुक्त करते हुए उनके स्थान पर बंशीधर तिवारी को अपर सचिव सूचना व सूचना महानिदेशक की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।