देहरादून। मौसम विभाग ने शनिवार को फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 10 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के देहरादून चंपावत. टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि 11 सितंबर को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी जबकि 12 सितंबर को बागेश्वर, देहरादून, चंपावत जनपद में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है मौसम विभाग ने मौसम चेतावनी जारी करते हुए कहा 13 सितंबर को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
वहीं 14 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि 10, 11 और 14 सितंबर को राज्य में भारी से बहुत भारी बरसात को देखते हुए लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता है