मौसम विभाग ने किया भारी से भारी बारिश का अलर्ट, राज्य में इन जिलों में 15 व16 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल

मौसम विभाग ने किया भारी से भारी बारिश का अलर्ट, राज्य में इन जिलों में 15 व16 सितंबर को बंद रहेंगे स्कूल

देहरादून। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पिथौरागढ़ जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने 15 सितंबर को कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के विद्यालयों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।

मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।जनपद पिथौरागढ़ में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने के आदेश पारित किए हैं आदेश में समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी अपने अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 15 सितंबर बृहस्पतिवार को जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कही- कही अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा चंपावत के समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

मौसम विभाग के अनुसार 15 से 17 सितंबर को रुद्रप्रयाग जिला में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र अगले दो दिन 15 व 16 सितंबर को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा समस्त कार्मिक अपने-अपने संस्थानों में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का निर्वहन करेंगे।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी करते हुए आपदा प्रबंधन से संबंधित विभागों को भी सतर्क रहने को कहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग को 24 घंटे सतर्क रहने और मोबाइल फोन चालू रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड