पेपर लीक प्रकरण: साक्ष्य नही मिलने के कारण चार आरोपियों की मिली जमानत

पेपर लीक प्रकरण: साक्ष्य नही मिलने के कारण चार आरोपियों की मिली जमानत

देहरादून। राज्य के बहुचर्चित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती घोटाले में आरोपियों को जमानत मिलनी शुरू हो गयी है, शुक्रवार को पंतनगर विश्वविद्यालय के AEO रहे दिनेश जोशी समेत 4 दोषियों को जस्टिस आशुतोष कुमार मिश्रा की अदालत ने दे दी। दो दिन तक चली बहस के बाद देहरादून की कोर्ट ने माना कि पुलिस/एसटीएफ द्वारा पर्याप्त सबूत पेश ना कर पाने के कारण जमानत याचिका स्वीकार कर ली गयी। कोर्ट ने दिनेश जोशी समेत अभ्यार्थी अंकित रमोला, तुषार चौहान और भावेश जगूड़ी को जमानत पर रिहा किया।
एसटीएफ द्वारा बताया गया था कि दिनेश जोशी द्वारा 80 लाख रुपये लेकर अभ्यर्थियों को पेपर बेचा था मगर एसटीएफ इतने रुपये आरोपी से रिकवर नही कर पाई और ना ही अभ्यर्थियों से लिखित में पेपर खरीदने की बात लिखवा पाई, मात्र मौखिक जानकारी को आधार बना एसटीएफ इस मामले को कमजोर कर बैठी।
यहाँ बताते चले कि एसटीएफ द्वारा इस मामले में 41 गिरफ्तारी की गई है जिनमे 21 पर गैंगस्टर एक्ट लगाई गई है।
अदालत ने आरोपियों को एक एक लाख के मुचलके और एक लाख के बांड के आधार पर जमानत दे दी गयी।
आरोपियों के देश छोड़ने पर भी अदालत ने रोक लगा दी है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड