अमर्यादित टिप्पणी पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने विधायक बंशीधर भगत का बचाव किया

अमर्यादित टिप्पणी पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने विधायक बंशीधर भगत का बचाव किया

हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम के दौरान कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत द्वारा देवी-देवताओं पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के मामले में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बयान देते हुए कहा की मामला उनके संज्ञान में नहीं है वो फिलहाल बाहर से आ रहे है, और उन्होंने बंशीधर भगत के बयान को अभी तक नहीं सुना है लेकिन जिस तरीके से उनके बयानों की चर्चा हो रही है वह उस स्वभाव के व्यक्ति नहीं है वह देवी देवताओं का आदर और सम्मान करने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने जो बयान दिया है उसके पीछे का भाव बिल्कुल ही गलत नहीं है कभी-कभी जुबान फिसल जाती है जिसके चलते इस तरह के बयान निकल जाते हैं।  बंशीधर भगत के बयान को गलत नजरिये से नही देखना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम में मौजूद कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने कहा था की विद्या मांगने की बारी आती है तो ‘सरस्वती को पटाओ’ शक्ति मांगनी है तो दुर्गा को पटाओ और धन मांगो तो लक्ष्मी को पटाओ जिसके बाद से पूरे प्रदेश में भाजपा विधायक बंशीधर भगत की काफी फजीहत हुई। पार्टी आलाकमान के आदेश के बाद उन्होंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने बयान पर माफी भी मांगी है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड