ऋषिकेश। शहरवासियों को डेंगू से बचाने के लिए निगम प्रशासन की स्वच्छता मुहिम लगातार जारी है। महापौर की अगुवाई में शुक्रवार को सोमेश्वर नगर, अपर गंगानगर, हनुमंतपुरम, गंगानगर, गंगा पुरम, शांति नगर आदि क्षेत्रों में जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
शहर में डेंगू सहित मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से निगम का अभियान जारी है। गंगा नगर व उससे सटे क्षेत्रों में आज सघन रूप से निगम ने स्वच्छता अभियान चलाकर फोगिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव कराया। इस दौरान क्षेत्र के नालों की सफाई भी कराई गई। मौके पर क्षेत्रवासियों की जनसमस्याओं को भी मेयर ने सुना और अधिकांश समस्याओं का अधिकारियों को फोन कर मौके पर ही निस्तारण करा दिया। गंगा नगर क्षेत्र में जंगल से सटी गली नम्बर छह में बाघ की आमद के ख़तरे की शिकायत मिलने पर महापौर द्वारा तुरंत वन अधिकारी को निगम बुलाकर उन्हें सेफ्टी जाली के जरिए सुरक्षा उपाय करने के लिए निर्देशित किया गया। महापौर ने बताया कि डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से निपटने के लिए निगम का पूरा फोकस शहर की सफाई व्यवस्था पर है। विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी घरों के आसपास पानी ना एकत्र होने देने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान के जरिए ही डेंगू मुक्त शहर को बनाया जा सकता है जिसमें जनसभागिता बेहद जरुरी है। इस दौरान पार्षद अनीता रैना, राधा रमोला, उमा बृजपाल राणा, बृजपाल राणा, प्यारे लाल जुगलान, रमेश अरोड़ा, पूरन पंवार, कुंवर सिंह रावत, प्रतीक पुंडीर, मदन शर्मा, चेत सिंह नेगी, सोहन लाल चमोली, शैलेश भंडारी, दिनेश रावत, मान सिंह बर्मा ,सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल आदि. शामिल थे।