देहरादून। उत्तराखंड राज्य से मानसून की विदाई के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पर्वतीय क्षेत्र में मौसम में कुछ बरसात के आसार दिखाई दे रहे हैं जिसको लेकर के मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 20 अक्टूबर को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से हल्की वर्षा तथा बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 20 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई कई बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा बर्फबारी होने की संभावना है तथा राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा इसके अलावा मौसम विभाग ने 17 से लेकर 21 अक्टूबर तक राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।