नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई, 11.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई, 11.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

* SP उत्तरकाशी ने पुलिस टीम को दिया 5,000 रु0 का पुरस्कार

उत्तरकाशी। ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 मिशन को सफल बनाने के लिये जनपद उत्तरकाशी के युवा एवं तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक  अर्पण यदुवंशी लगातार प्रयासरत हैं। एक ओर नशे के अवैध कारोबार जड़ से खत्म करने के लिये उनके द्वारा समस्त सीओ, थाना प्रभारी, एसओजी व एडीटीएफ को अवैध नशा कारोबारियों पर लगातार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं, तो वहीं दूसरी तरफ युवाओं व समाज को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करने एवं नशे के आदी हो चुके युवाओं को नशे के जंजाल से बाहर निकालने के लिये उनके द्वारा जनपद में एक ओर “उदयन” मुहिम चला रखी है।

नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को अमलीजामा पहनाते हुये पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं दिनेश कुमार, SHO कोतवाली की देखरेख मे चौकी प्रभारी डुण्डा उ0नि0 गम्भीर सिहं तोमर के नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा एक सटीक सूचना पर गत रात्रि मे चैकिंग के दौरान साल्ड बैण्ड के पास से शोभित नेगी नामक युवक को 11.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर  8/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। पूछताछ में उक्त युवक द्वारा बताया गया कि वह स्मैक देहरादून से खरीदकर अच्छे मुनाफे के लिये उसकों छोटी-छोटी मात्रा मे उत्तरकाशी मे युवाओं को बेचने के लिए जा रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्तः
शोभित नेगी पुत्र श्री बिजन सिंह निवासी गमदीड गांव, पो0ओ0 साल्ड, कोतवाली उत्तरकाशी, उम्र 29 वर्ष।
आपराधिक इतिहासः
1- 33/18 धारा 8/21 NDPS Act कोतवाली उत्तरकाशी
2- 69/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली उत्तरकाशी
3- 21/19 धारा 8/21/60 NDPS Act थाना धरासू, उत्तरकाशी। अभियुक्त के और अधिक आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस टीमः
1 उ0नि0 गम्भीर सिंह तोमर- चौकी प्रभारी डुण्डा
2 कानि0 धनपाल सिंह
3 कानि0 राकेश सिंह
4 कानि0 प्रशान्त राणा
5 कानि0 काशीष भट्ट- SOG
6 कानि0 ओसाफ खान- SOG
7 कानि0 नीरज रावत- SOG
बरामद माल- 11.05 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 1 लाख 10 हजार रु0)

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा टीम को उत्सावर्धन हेतु 5,000 रु0 का पारितोषिक देने की घोषणा की गयी।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड