पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने राज्य सरकार को घेरा

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने राज्य सरकार को घेरा

* लोक सेवा आयोग की जांच हुई तो कई पीसीएस भी अयोग्य पाए जाएंगे : डॉ. हरक सिंह
दून विनर/देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने राज्य सरकार को घेरा है। पूर्व मंत्री हरक ने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग की भर्तियों की कभी जांच नहीं हुई, जिस दिन आयोग की भर्तियों की जांच हुई, तब उसमें भी बड़ा घपला निकल कर आएगा। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि आज भर्तियों को लेकर राज्य के युवाओं का विश्वास हिल गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष, सदस्यों, सचिवों की नियुक्ति सरकार करती है और वही सरकार लोक सेवा आयोग में भी अध्यक्ष, सदस्य बनाती है। ऐसे में ये कैसे हो सकता है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में गड़बड़ी हो और
लोक सेवा आयोग में सब ठीक हो। उन्होंने कहा कि जिस दिन सही जांच हुई,तो उस दिन पता चलेगा कि कई पीसीएस भी गलत नियुक्ति पा गए हैं। उन्होंने कहा कि आज भर्ती फर्जीवाड़ों ने राज्य के युवाओं का विश्वास हिलाया है। इसकी बहाली के लिए बहुत मेहनत, उच्च मानदंडों और पारदर्शिता की जरूरत
है, जो भाजपा सरकार के बूते में नहीं है। विधानसभा भर्ती गड़बड़ी को लेकर हरक सिंह ने एकबार फिर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा मांगा। कहा कि जब रेल हादसों पर रेल मंत्री इस्तीफा देते हैं, तो इतनी बड़ी गड़बड़ी पर उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिए।
All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड