उत्तराखंड में 5 दिन में तीसरी बार भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4 मापी गई

उत्तराखंड में 5 दिन में तीसरी बार भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4 मापी गई

देेहरादूून। उत्तराखंड में आज शनिवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। शाम चार बजकर 25 मिनट पर भूकंप आया। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश भूकंप का केंद्र रहा। रिक्टर पैमाने में 3.4 तीव्रता दर्ज की गई है। भूकंप के झटके महसूस होते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के जान माल की हानि की कोई खबर नहीं है।

5 दिनों के अंदर तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले मंगलवार देर रात को 1 बजकर 57 मिनट पर  भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.3 तक मापी गई। भारत में दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि तब भूकंप का केंद्र नेपाल था।

इसके बाद सुबह बुधवार को भी उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ रहा। बुधवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 5 किमी की गहराई में सुबह 6.27 बजे भूकंप आया था। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं थी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड