देहरादून। शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आईएफएस अफसर एसपी सुबुद्धि को हटा दिया है। इस संबंध में गुरुवार को उनके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी किए गए आदेश में उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि को शासन ने हटा दिया है।
बता दें कि सुबुद्धि पिछले लंबे समय से इस पद पर डटे हुए थे। उन्हें अचानक क्यों हटाया गया यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
हालांकि पिछले कुछ दिनों से वे शिकायतों को लेकर भी शासन की रडार पर चल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने हाल ही में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तमाम फैक्ट्रियों को नोटिस दिए जाने को लेकर भी चर्चाओं में थे।
एसपी सुबुद्धि की जगह सदस्य सचिव के तौर पर मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत कुमार पटनायक को जिम्मेदारी दी गई है। सुशांत कुमार पटनायक मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल के अतिरिक्त इस पद की जिम्मेदारी को भी संभालेंगे।