* अभियान के दौरान मेयर ने झाड़ू थाम दिया स्वच्छता का संदेश
* शहर की स्वच्छता मुहिम के लिए क्लब ने निगम को दिए डस्टबिन
ऋषिकेश। मुक्तिदायिनी मां गंगा को गंदगी से मुक्त कराने की महापौर अनिता ममगाई की पहल के बाद कई संगठन इस दिशा में आगे बढ़े हैं। सोमवार को रोटरी ऋषिकेश रायँल के सदस्यों ने भी गंगा तट त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान क्लब की और से स्वच्छता मिशन में सहयोग के लिए नगर निगम प्रशासन को छह बड़े डस्टबिन भी भेंट किए गये।
सोमवार की सुबह नगर निगम महापौर की अगुवाई में नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट पर जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया गया। मेयर अनिता ममगाई ने स्वयं हाथों में झाड़ू थामकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि हिंदू धर्म में गंगा को मां का दर्जा दिया गया है। करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक माने जाने वाली गंगा को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने गंगा के साथ साथ शहर की स्वच्छता के लिए समाज के हर तबके से आगे आने का भी आह्वान किया।
स्वच्छता अभियान के प्रश्चात क्लब के अध्यक्ष सीए संकेत गोयल व उनकी टीम द्वारा निगम की स्वच्छता मिशन के लिए सौंपे गये डस्टबिन के लिए महापौर ने क्लब का आभार जताते हुए बताया कि इन्हें शहर के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर रखा जायेगा। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन संकेत गोयल ने शहरवासियों से शहर को स्वच्छ रखने को अपील के साथ कूड़े को कूड़ेदान में डालने का आह्वान किया। इस अवसर पर क्लब सचिव रो. विजय रावत, क्लब ट्रेनर रो संजय सकलानी, उपाध्यक्ष रो. केशव असूजा, रो. हितेंद्र सिंह पंवार, रो संदीप गोस्वामी, रो सीए राजकुमार बत्रा, रो राहुल रावत, रो. विजय पाल सिंह, रो. संजय पंवार, रो. हरीश राणा आदि उपस्थित रहे। रोटरी ऋषिकेश रॉयल द्वारा प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. संजय सकलानी तथा रो. हरीश राणा सहित निगम के सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा आदि मोजूद रहे।