हरिद्वार। भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे निलंबित आईएफएस किशन चंद को विजिलेंस की टीम ने दबोच लिया है। देहरादून विजिलेंस ने वैशाली गाजियाबाद से कई दिनों से उत्तराखंड से फरार चल रहे विवादित आईएफएस अफसर किशनचंद को गिरफ्तार कर लिया है एडीजी विजिलेंस अमित सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है।
हाल ही में विजिलेंस टीम ने निलंबित आईएफएस के सील किए गए घर और स्टोन क्रशर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई थी।
बताते चलें कि किशन चंद तैनाती के दौरान मोरघट्टी व पाखरो में अवैध निर्माण के साथ ही पेड़ों के कटान का आरोप है। जिसके बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किशन चंद को निलंबित कर दिया था, साथ ही विजिलेंस को इस मामले की जांच सौंपी थी। विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
वही किशन चंद ने एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ लगाये गये आरोप निराधार हैं। जितने भी कार्य उनके द्वारा किये गए वे विभागीय अधिकारियों की सहमति के किये गए हैं। जिसके कारण उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त किया जाये। वहीं जिसके बाद वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने उनकी याचिका को निरस्त कर दिया था।