नैनीताल जैसी घिनौनी घटना को राजनैतिक चश्मे से न देखे कांग्रेस: चौहान

नैनीताल जैसी घिनौनी घटना को राजनैतिक चश्मे से न देखे कांग्रेस: चौहान

* आपराधिक बारदातों को रोकने के लिए जरूरी हर कानून का विरोध करती है कांग्रेस

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने नैनीताल मे मासूम के साथ हुई घटना को दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण और घिनौनी बताते हुए धामी सरकार द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही का समर्थन किया है। उन्होंने कांग्रेस को गंभीर मामलों को राजनैतिक चश्मे से न देखने की नसीहत दी है।

चौहान ने कहा कि नैनीताल की घटना से लोग आक्रोशित हैं और कांग्रेस इसे राजनैतिक नजरिये से देख रही है। समुदाय विशेष का व्यक्ति हो अथवा कोई अन्य उसे ऐसी हिमाकत की छूट नही दी जा सकती है। आपराधिक मामले या कोई भी मुद्दा तुष्टिकरण की परिधि से दूर रहना चाहिए। कानून अपना कार्य बखूबी कर रहा है और जांच एजेंसियों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य करने के निर्देश दिये हैं।

चौहान ने नेता प्रतिपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि राज्य मे कानून का राज है और न केवल घटनाओं की जांच हो रही है, बल्कि उन पर कार्यवाही भी हो रही है। उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी मामले सामने आये हैं उनमे आरोपी सलाखों के पीछे हैं। वहीं दूसरे राज्यों से भी उतराखंड को पनाहगाह बनाने की फेर मे अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की गयी है। अब सुनवाई भी हो रही है और पीड़ितों को न्याय भी मिल रहा है।

चौहान ने कहा कि कांग्रेस का रुख हमेशा नकारात्मक रहा है और राज्य के शांत और सांस्कृतिक सरंक्षण के लिए को भी कदम सरकार ने उठाये वह हमेशा विरोध मे दिखी। राज्य मे लव जिहाद और लैंड जिहाद के लिए सरकार ने कानून बनाया तो कांग्रेस इसे समुदाय विशेष के खिलाफ बताकर दुष्प्रचार करती रही। जबकि आंकड़े गवाह है कि लव जिहाद और लैंड जिहाद मे अधिकांश मामले समुदाय विशेष से संबंधित सामने आये है। भाजपा यूसीसी को भी महिला सुरक्षा को ही ध्यान मे रखकर लायी है। वहीं डेमोग्राफी चेंज मे बदलाव की कोशिशों पर विराम लगाने के लिए कड़ा भू कानून लाया गया है। वहीं अवैध मदरसों और मजार के खिलाफ अभियान जारी है।
कांग्रेस को ऐसे सभी फैसलों से आपत्ति है, क्योकि वह वोट बैंक और तुष्टिकरण के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि महिला शक्ति की बदौलत बने राज्य मे महिला और बेटियों की सुरक्षा के लिए धामी सरकार प्रतिबद्ध है। नैनीताल मे पीड़ित बेटी के साथ पूरा भाजपा परिवार और उतराखंड है। दोषियों को हर हाल मे कानून के दायरे मे लाकर कठोर सजा दिलाई जायेगी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड