हल्द्वानी। भारी बारिश के कारण नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर आमपड़ाव के पास टैक्सी पर भारी भरकम बोल्डर गिर गया। गनीमत है कि टैक्सी में बैठे लोग सभी सुरक्षित हैं। नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर आमपड़ाव के पास भी ऐसा ही एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। मिली जानकारी के मुताबिक एक टैक्सी वाहन के बोनट पर एक विशालकाय बोल्डर आ गिरा। जिससे गाड़ी का बोनट पूरी तरह डेमेज हो गया, गनीमत ये रही कि बोल्डर बोनट पर गिरा जिससे गाड़ी में सवार सभी लोग बच गए।
बताया जा रहा है कि इस कार में हरिद्वार जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी थे। जो नैनीताल हाईकोर्ट में एक शपथ पत्र और रिपोर्ट जमा करने आ रहे थे। उन्हें हल्की चोटें हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।