अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने एक शिक्षिका को किया सस्पेंड

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने एक शिक्षिका को किया सस्पेंड

नई टिहरी।  टिहरी जिले से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने एक शिक्षिका को  सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षिका पर एक अन्य शिक्षिका को आत्महत्या जैसे जघन्य अपराध के लिए उकसाने का आरोप है। जिसपर ये कार्रवाई की गई है।

बताते चलें कि 1 अक्टूबर को नई टिहरी निवासी महिला शिक्षिका विमला गुसाईं की आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके विद्यालय की प्रधानाचार्य शिक्षिका अर्चना उनियाल को गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि मोलधार नई टिहरी निवासी विमला गुसाई ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। और सुसाइड नोट में अपने विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत अर्चना उनियाल पर मानसिक रूप से उत्पीड़न और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्तारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी की रिपोर्ट आख्या के बाद एडी ने शिक्षिका को निलंबित किया है। इससे पहले पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षिका अर्चना उनियाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड