अपर जिलाधिकारी ने नैनीताल पुलिस कार्मिकों के लिए आवास निर्माण भूमि स्थल चयन का किया परीक्षण

अपर जिलाधिकारी ने नैनीताल पुलिस कार्मिकों के लिए आवास निर्माण भूमि स्थल चयन का किया परीक्षण

नैनीताल। अपर जिलाधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता में गठित स्थल चयन समिति द्वारा नैनीताल पुलिस के कार्मिकों के लिए टाइप 2,3 और 4 के आवास निर्माण हेतु भूमि स्थल चयन के प्रस्तावो का परीक्षण किया गया ।

इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह नेगी अपर जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद नैनीताल के कोतवाली हल्द्वानी, कोतवाली लालकुआं, पुलिस लाइन नैनीताल, कोतवाली रामनगर ,थाना कालाढूंगी आदि में लगभग 5322.32 लाख की लागत कार्मिकों हेतु टाइप 2, टाइप 3, टाइप 4 के आवासों का निर्माण प्रस्तावित हैं जिस हेतु स्थल चयन समिति द्वारा निरीक्षण किया गया है। समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट शीघ्र ही जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से शासन को प्रेषित की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान प्रकाश चंद्र आर्य पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, राहुल शाह उप जिलाधिकारी हल्द्वानी, प्रत्यूष कुमार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी आदि उपस्थित रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड