प्रशासन सख्त: टमाटर सौ से 110 रूपये से ज्याद बेचने वाले पर होगी सख्त करवाई

प्रशासन सख्त: टमाटर सौ से 110 रूपये से ज्याद बेचने वाले पर होगी सख्त करवाई

देहरादून। फुटकर में अब कोई भी व्यापारी टमाटर को 100 से 110 रुपए से अधिक नहीं बेच पाएगा। टमाटर की मनमानी कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किए है। फिर भी कोई व्यापारी इससे अधिक दाम पर टमाटर बेचता है, तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में टमाटर मूल्य नियंत्रण टीम का गठन किया है। टमाटर के दामों में पिछले कुछ हफ्तों से भारी उछाल देखने को मिल रहा है। मंडी में ही टमाटर थोक में 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जबकि मंडी समिति कर स्टॉल के माध्यम से 70 से 80 रुपए प्रति किलो हिसाब से लोगों को टमाटर उपलब्ध करा रही है। वही मंडी से फुटकर व्यापारियों को टमाटर 1500 से 2000 रुपए प्रति क्रेट यानी 60 से 80 रुपए उपलब्ध कराया जा रहा है। फुटकर व्यापारी 200 से 240 रुपए प्रति किलो बेच रहे है।
जिला प्रशासन ने बैठक कर लोगों को राहत देने के लिए आदेश जारी किए है, कि कोई भी फुटकर व्यापारी 100 से 110 रुपए प्रति किलो से अधिक मूल्य पर टमाटर नहीं बेच सकेगा। एडीएम डॉक्टर शिव कुमार बनवाल ने कहा कि इसमें फुटकर व्यापारियों का 3% कमीशन और भाड़ा जोड़ा गया है। अगर इससे ज्यादा मूल्य पर कोई भी फोटो व्यापारी टमाटर भेजता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों के नेतृत्व में संबंधित स्थान के थानों के निरीक्षक, उप निरीक्षक, मण्डी निरीक्षक, पूर्ति निरीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की टीम बनाई गई है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड