मुर्गियों की अचानक स्वाभाविक मृत्यु होने की सूचना पर प्रशासन हरकत में, मुर्गियों के सैंपल भेजा जांच के लिए

उधमसिंह नगर। शक्तिफार्म निवासी एक मुर्गी फार्म में अचानक कुक्कट मुर्गियों की स्वाभाविक मृत्यु होने की सूचना पर प्रशासन हरकत में आ गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने 21 अगस्त को त्वरित कार्रवाई करते हुए मृत मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NIHSAD) भेजे।

जांच रिपोर्ट में मुर्गियों में एचपीएआई (Highly Pathogenic Avian Influenza – HPAI) रोग की पुष्टि हुई है। इसकी सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि संबंधित मुर्गी फार्म को चिन्हित कर नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई गई है ताकि रोग का प्रसार रोका जा सके।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें। मुर्गियों या पक्षियों की असामान्य मृत्यु की सूचना तत्काल विभाग को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड