मुख्यमंत्री की घोषणा होने के बाद विधायकों की मंत्रिमंडल के लिए लॉबिंग शुरू

मुख्यमंत्री की घोषणा होने के बाद विधायकों की मंत्रिमंडल के लिए लॉबिंग शुरू

देहरादून। आखिरकार 11 दिन की मशक्कत के बाद राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी बन चुके हैं और अब मंत्रिमंडल को लेकर  लॉबिंग शुरू हो गई है। पिछली सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत, और यशपाल आर्य की कुर्सी तो सीधे तौर पर खाली हो गई है। जबकि भाजपा से एकमात्र मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के हरिद्वार ग्रामीण मे चुनाव हारने से एक सीट और खाली हुई है। यानी स्वाभाविक है कि 3 नए दावेदार इस कैबिनेट में शामिल होंगे।

सूत्रों के अनुसार भाजपा पिछली सरकार के कुछ मंत्रियों की छुट्टी कर सकती है। इस हिसाब से नए मंत्रिमंडल में कई और नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। भाजपा में अब मंत्रिमंडल को लेकर लॉबिंग तेज हो गयी है। सूत्रों की मानें तो नए मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल हो सकते हैं।

इसमें सबसे पहला नाम रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ का  है जो दूसरी बार लगातार रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है। दूसरा नाम राजपुर के विधायक खजान दास का है जो लगातार दूसरी बार चुनाव जीत के आए हैं और वे 2007 में भी मंत्री रह चुके हैं। जो उन्हें मंत्री पद का दावेदार बना रही है। वही बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान के नाम की भी चर्चाएं तेज हैं।हालांकि चर्चाएं यह भी है कि संगठन में भी कुछ फेरबदल हो सकता है। मदन कौशिक को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। अब यह आने वाला समय बताएगा कि पूर्व सरकार के किस मंत्री की कुर्सी खिसकेगी और किस विधायक की मंत्रिमंडल में एंट्री होगी।

Latest News उत्तराखण्ड