नैनीताल। हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग बृहस्पतिवार सुबह एक बार फिर क्वारब के पास पहाड़ से भारी मलबा गिरने के कारण बंद हो गया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच अचानक बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ से गिरने लगे। यह हादसा होते समय संयोगवश कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
सड़क पर भारी मलबा आने के कारण मार्ग एक बार फिर अवरुद्ध हो गया। मलबा हटाने की कार्रवाई तुरंत शुरू नहीं की गई, जिससे सुबह से ही यहां वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोग जाम के झाम से परेशान हो गए हैं।
मलवा आने के चलते क्वारब से लेकर मोना और चोपड़ा तक लंबा जाम लगा हुआ था। स्थानीय प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है ताकि यातायात सामान्य किया जा सके।