चुनाव में शराब की खपत बढ़ गई है। इसकेे साथ तस्करी का दायरा भी बढ़ रहा है। पुलिस तस्करों पर लगातार कार्रवाई भी कर रही है। अब तक कुमाऊं की बात करें तो अल्मोड़ा पुलिस अंग्रेजी शराब पकडऩे में सबसे आगे रही है। अल्मोड़ा पुलिस ने 1309 लीटर, उधम सिंह नगर पुलिस 958 लीटर, नैनीताल 959 लीटर, अल्मोड़ा पुलिस 1309 लीटर, पिथौरागढ़ पुलिस 657 लीटर, चंपावत 323 लीटर व बागेश्वर 86 लीटर शराब पकड़ चुकी है। डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि शराब तस्करी रोकने के लिए जिले की सभी सीमाओं पर चेकिंग की जा रही है। शराब के साथ पकड़े गए तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। शराब तस्करी को पूरी तरह से रोका जाएगा। किसी पुलिस कर्मी की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
जिला बदर की कार्रवाई
जिला आरोपित
उधमसिंहनगर 24
नैनीताल 07
बागेश्वर 02
गैंगस्टर एक्ट
जिला आरोपित
उधम सिंह नगर 08
नैनीताल 06
अल्मोड़ा 04
वांछितों की गिरफ्तारी
उधम सिंह नगर 222 में से 135 गिरफ्तार
नैनीताल 54 में से 35 गिरफ्तार
पिथौरागढ़ 59 में 21 गिरफ्तार
चम्पावत 03 में 01 गिरफ्तार
बागेश्वर 19 में 15 गिरफ्तार
अल्मोड़ा 02 में 0 गिरफ्तार
शस्त्र जमा करने की कार्रवाई
ऊधमसिंहनगर 93 प्रतिशत
नैनीताल 77 प्रतिशत
चम्पावत 90 प्रतिशत
बागेश्वर 76 प्रतिशत
अल्मोड़ा 86 प्रतिशत
पिथौरागढ़ 86 प्रतिशत
अवैध शस्त्र की बरामदगी(तमंचे)
उधम सिंह नगर 41
नैनीताल 03
चम्पावत 01