राजकुमार केसरवानी/हल्द्वानी। देवभूमि सामाजिक मंच द्वारा चल रहे श्री गणेश महोत्सव में पांचवें दिन की प्रातः कालीन पूजा पुरोहित हरि कृष्ण जोशी ने संपन्न कराई जिसमें यजमान सह संस्थापक राजकुमार केसरवानी महामंत्री अजय कृष्ण गोयल मुख्य कार्यक्रम संयोजक गणेश प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष राजकुमार आनंद, संगठन मंत्री पंकज अग्रवाल रहे।
पांचवें दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक आलोक श्रीवास्तव रुद्रपुर एण्ड जागरण पार्टी के भजनों की धूम रही। उनके भजनों से पूरा पंडाल झूम उठा साथ ही बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में संरक्षक पवन गुप्ता डब्बू, राम गुप्ता, वेद प्रकाश अग्रवाल, सुन्दर लाल मौर्य, अध्यक्ष मिंटू गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष मंगल सिंह जीना, गोकुलचंद केसरवानी, मुख्य कार्यक्रम संयोजक हिमांशु वाष्र्णेय, किशोर वाष्र्णेय, मंत्री चंद्रप्रकाश केसरवानी, सोनू जीना सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी मौजूद रहे।