गजब : स्मार्ट मीटर लगने के बाद आया 5 लाख का बिल, उपभोक्ता का सिर चकराया

गजब : स्मार्ट मीटर लगने के बाद आया 5 लाख का बिल, उपभोक्ता का सिर चकराया

देहरादून। चंपावत जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्मार्ट मीटर लगने के बाद एक उपभोक्ता का एक महीने का बिल पांच लाख से भी ज्यादा का आया है। भारी-भरकम बिल को देख उपभोक्ता हैरान है।

बता दें कि प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश में कुछ जिलों में स्मार्ट मीटर लगाए भी जा चुके हैं। इसी बीच चंपावत जिले के छतार क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां करीब एक महीने पहले ही उपभोक्ता जानकी देवी के घर में स्मार्ट मीटर लगाया गया था। एक महीने बाद उनके फोन पर जब बिजली का बिल आया तो हर कोई हैरान हो गया। क्योंकि जानकी देवी का एक महीने का बिल 5.98 लाख रूपए का आया है। इस बिल का मैसेज उनके फोन पर आया। मात्र एक महीने का बिजली का बिल लाखों में आने के बाद से उपभोक्ता का सिर चकरा गया है।

उनका कहना है कि यूनिट के उपयोग के आधार पर एक हजार रुपये के आस-पास आना चाहिए था। उनके बिल में 8800 रुपये रिबेट में बिल में दिखाया गया है। इसके साथ ही उन्हें 25 मार्च तक इस बिल का भुगतान करना है।

उपभोक्ता के बेटे विपिन जोशी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह उनके फोन पर बिल का मैसेज आया। जिसके बाद से वो हैरान है। उन्होंने कहा कि पहले उनका बिल एक से दो हजार के बीच आता था। उनका कहना है कि वो इसकी शिकायत ऊर्जा निगम के अधिकारियों से करेंगे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड