तुष्टिकरण से उत्तराखंड में भी हो सकते हैं केरल जैसे हालात : चौहान

तुष्टिकरण से उत्तराखंड में भी हो सकते हैं केरल जैसे हालात : चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अगर, प्रदेश में कांग्रेस इसी तरह से तुष्टिकरण का खेल जारी रखती है तो निश्चित रूप से जो आज हिजाब को लेकर कर्नाटक में हो रहा है कल देवभूमि में भी ऐसी ही कट्टरपंथी प्रवृति का बढ़ना तय है।
चौहान ने कहा कि यह भी हो सकता है कि मुसलिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात करने वाले कल उत्तराखंड के स्कूलों में हिजाब पहनने की मांग करते नज़र आएंगे। चौहान ने आगाह करते हुए कहा कि कोई यूँ ही वोटों की खातिर जुम्मे की नमाज की छुट्टी कर दे या फिर मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा कर दे जनता को इस पर सतर्क होने की जरुरत है। क्यूंकि समाज के एक तबके को खुश करने की यह राजनीति यहीं नहीं रुकने वाली है और इसका अगला कदम ऐसी सभी गैर जरूरी मांगे होगी जैसी कर्नाटक में की जा रही हैं। उन्होने कहा कि कर्नाटक में विपक्षी पार्टियों की शह पर केरल के वामपंथी छात्र संघटनों द्धारा यह आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसमे मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनकर यानि चेहरा छिपाकर  विद्यालयों में आने की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि देवभूमि की जनता बखूबी जानती है अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कॉंग्रेस चंद वोटों की लालच में उत्तराखंड की सनातनी संस्कृति को भी दांव पर लगाने से नही चूकने वाली है। उन्होने कहा कि कर्नाटक में कट्टरपंथियों की आड़ में स्कूलों के लिए समान ड्रेस कोड का विरोध किया जा रहा है ताकि हिन्दू मुस्लिम में मतभेद दिखाई दे। कॉंग्रेस के स्थानीय नेताओं को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि यदि उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि अगर, वह इसे स्वीकार नहीं करते तो उन्हे आगे आकर सार्वजनिक रूप में हिजाब आंदोलन का विरोध करना चाहिए।

Latest News उत्तराखण्ड