आचार संहिता खत्म होते ही शासन तीन आईएफएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया, दीपक कुमार को प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार बनाया

आचार संहिता खत्म होते ही शासन तीन आईएफएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया, दीपक कुमार को प्रभागीय वनाधिकारी हरिद्वार बनाया

देहरादून। आचार संहिता खत्म होते ही उत्तराखंड शासन तीन आईएफएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। स्थानांतरण आदेश के अनुसार उप वन संरक्षक दीपक कुमार को हरिद्वार का प्रभागीय वनाधिकारी बनाया गया है। बताते चलें कि दीपक कुमार पूर्व में लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ थे, जहां तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत से विवाद के चलते उन्होंने तब दीपक कुमार को वन विभाग से अटैच कर दिया था।

जिसके बाद दीपक कुमार ने वन विभाग के मुखिया से इस मामले में शिकायत की थी और उनके स्थानांतरण पर सवाल खड़े किए थे। चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही शासन ने उनका स्थानांतरण हरिद्वार वन प्रभाग में कर दिया है।

वहीं दूसरी ओर हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ आईएफएस धर्म सिंह मीणा को अपर सचिव वन की नई जिम्मेदारी दी गई है। बताते चलें कि चुनाव से पूर्व जैसे ही हरिद्वार में धर्म सिंह मीणा डीएफओ बनकर आए, उनके खिलाफ प्रभाग में • जबरदस्त विवाद हो गया था। उनके खिलाफ सभी कर्मचारी एकजुट हो गए थे और उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके ट्रांसफर की मांग कर रहे थे। जिसको देखते हुए अब यह मामला भी शासन ने हल करते हुए धर्म सिंह मीणा का हरिद्वार वन प्रभाग से ट्रांसफर कर दिया है।

इसके अलावा वन संसाधन परियोजना जायका से उप वन संरक्षक आईएफएस अमित कंवर को राजाजी नेशनल पार्क का डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है। यह पद काफी समय से खाली चल रहा था,अब अमित कंवर की तैनाती कर दी गई है।

Latest News उत्तराखण्ड