अल्मोड़ा। देवभूमि उत्तराखंड में दलितों के खिलाफ होने वाले अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला दूल्हा बने दलित युवक को गांव के सवर्णों द्वारा जबरन घोड़े से उतारने की कोशिश का है।
जानकारी के अनुसार सल्ट तहसील क्षेत्र के ग्राम थला तड़ियाल (मौडाली) में कुछ सवर्णों पर दलित दूल्हे को घोड़े से उतारने की कोशिश करने और बारात रोकने का आरोप लगा है। दूल्हे के पिता और अन्य लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान ने दूल्हा पक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। ग्राम थला तड़ियाल निवासी दर्शन लाल ने एसडीएम गौरव पांडे को दिए ज्ञापन में कहा कि सोमवार को बेटे विक्रम की बारात मजबाखली में गांव के लोगों ने रोक ली। आरोप है कि, ग्रामीणों ने दलित होने के कारण दूल्हे को घोड़े से जबरन उतारने की कोशिश की।
ग्रामीणों ने दूल्हे को घोड़े से नहीं उतारने पर बारातियों को मारने की भी धमकी दी। एसडीएम ने कहा कि राजस्व विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है।