देहरादून। भारी बारिश के कारण आए सैलाब की वजह से मोहनचट्टी जोगियाना स्थित एक रिसॉर्ट में जिंदा दफन हुए हरियाणा के पांच पर्यटकों के शवों से लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने सबक लिया है। फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस प्रशासन ने थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब 100 रिसॉर्ट्स संचालकों को 31 अगस्त तक पर्यटकों को नही ठहराने के नोटिस जारी किए है।
यह निर्णय पुलिस प्रशासन ने पर्यटको की सुरक्षा को देखते हुए लिया है। नोटिस में पुलिस प्रशासन ने साफ कहा कि निर्धारित की गई समय सीमा में यदि कोई रिसोर्ट संचालक चोरी-छिपे पर्यटकों को ठहराता है और भारी बारिश की वजह से कोई जान माल का नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी रिसोर्ट संचालक की होगी।
नोटिस में पुलिस ने रिसोर्ट संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वह 31 अगस्त तक की अग्रिम बुकिंग को रद्द करते हुए पर्यटकों को यथा स्थिति की जानकारी दे दे। जिससे पर्यटक रिसोर्ट्स की ओर रुख न करें। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि सभी रिसोर्ट संचालकों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है। यदि संचालक सुरक्षा की दृष्टि से दिए गए नोटिस का पालन नहीं करेंगे तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दे कि लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनचट्टी के पास एक रिसोर्ट में भारी बारिश के चलते भूस्खलन से मलबा आ गया। घटना में रिसोर्ट में रुके हरियाणा के 5 पर्यटक जिंदा दफन हो गए। जिनके शव एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने बमुश्किल मलबा साफ करके बरामद किए हैं। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए यह अहम निर्णय लिया है कि 31 अगस्त तक किसी भी रिसोर्ट में पर्यटकों को नहीं रुकने दिया जाएगा।