बंजारावाला : निर्दलीय प्रत्याशी रुचि रावत को मिल रहा भारी जनसमर्थन, बड़े राजनीतिक दल परेशान

बंजारावाला : निर्दलीय प्रत्याशी रुचि रावत को मिल रहा भारी जनसमर्थन, बड़े राजनीतिक दल परेशान

देहरादून। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रुचि रावत और उनके समर्थकों ने घर-घर जाकर उन्हें अपना समर्थन देने की अपील की।

बंजारावाला वार्ड 84 में निर्दलीय प्रत्याशी रुचि रावत को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिल रहा है। बड़े राजनीतिक दलों के बीच समाजसेवी रुचि रावत ने अपने सामाजिक कार्यों और जमीनी जुड़ाव से लोगों का दिल जीतने में सफल रही है। वही बड़े राजनीतिक दल परेशान है।

रुचि रावत की विशेषता यह है कि वे सीधे जनता से जुड़ी हैं। उनका कहना है कि राजनीतिक दलों की आपसी खींचतान में आम जनता की समस्याएं दब जाती हैं। वे चाहती हैं कि विकास का एजेंडा किसी दल विशेष का न होकर जन-जन की आवाज बने।

रुचि रावत का कहना है कि मेरा परिवार सदैव क्षेत्र के विकास एवम् सामाजिक कार्यों में आगे रहता है व विशेषकर मेरे पति जयवीर रावत भाई  जोगेंद्र रावत हर समय आपके बीच रहकर वार्ड में बिजली, पानी, सड़क, सीवर एवम् सफाई के लिए चिन्तित रहते हैं। मेरी प्राथमिकता रहेगी की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से रहे, नालियां साफ रहें, स्ट्रीट लाईट सुचारू रूप से जले और जिस पोल पर लाईट नहीं है उन पर प्रमुखता से व्यवस्था करुगी।

बता दे की विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी रुचि रावत के पक्ष में समर्थन जताया है। चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि रुचि रावत की उम्मीदवारी से क्षेत्र की राजनीति में एक नया मोड़ आया है। उनका जन-जन से जुड़ाव और बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के सामाजिक कार्यों में सक्रियता, उन्हें एक अलग पहचान देती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे एक ऐसी प्रत्याशी हैं जो वास्तव में जमीनी स्तर की समस्याओं को समझती हैं।

आने वाले चुनाव में रुचि रावत की जीत या हार से परे, उनकी उम्मीदवारी ने यह साबित कर दिया है कि जनसेवा और ईमानदार राजनीति के लिए किसी बड़े राजनीतिक दल का टिकट जरूरी नहीं है। उनका बढ़ता जनसमर्थन इस बात का प्रमाण है कि लोग अब परिवर्तन चाहते हैं और राजनीति में नए चेहरों और विचारों को स्वीकार करने को तैयार हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड