देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट के सक्रिय जज की अध्यक्षता में सीबीआई जांच की मांग को लेकर रविवार दिल्ली के जंतर-पातर पर होने वाले जैन प्रदर्शन की यहां तैयारी पूरी हो गई हैं।
शनिवार शाम दिल्ली के प्रेस क्लब में आयोजित आंदोलनकारियो की एक बैठक में जिसमें उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप, कांग्रेस के पूर्व संयुक्त सचिव हरिपाल रावत आंदोलनकारी समन्वय समिति के अध्यक्ष व पत्रकार देव सिंह रावत प्रमुख सोशल एक्टिविस्ट शशि मोहन काला और दिगमोहन नेगी,कांग्रेस के पूर्वी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष नेता लक्ष्मण सिंह रावत जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पत, हरि सिंह राणा ,पत्रकार चारु तिवारी , प्रमोद पंत समेत अनेक लोग शामिल हुए।
इस बैठक में कल होने वाले प्रदर्शन की समीक्षा की गई व सरकार और पुलिस द्वारा इस प्रदर्शन को करने में डाली जा रही बाधाओ को अनुचित बताया।
सभी नेताओं ने कहा कि कल का जो प्रदर्शन है वह दिल्ली के उत्तराखंडियों का सांकेतिक प्रदर्शन है परंतु यदि इसके बाद 10-15 दिन में इस कांड के दोषियों को गिरफ्तार न किया गया और उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो दिल्ली के उत्तराखंडी आने वाले दिनों में बड़ा भारी जन प्रदर्शन भाजपा मुख्यालय पर करेंगे।
इसके अलावा यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में दिल्ली की विभिन्न बस्तियों में अंकिता भंडारी कांड को लेकर जन जागरण किया जाएगा और लोगों में जागृति लाकर कैंडल मार्च आदि करके लोगों को संगठित किया जाएगा और फिर 26 जनवरी के आसपास जबरदस्त सत्याग्रह किया जाएगा।
इस बीच चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने राज्य भर के आंदोलनकारी से कल होने वाले देहरादून के जैन प्रदर्शन में भाग लेने हेतु देहरादून चलो का आवाहन किया है।


