देहरादून। आखिरकार जिस बात का अंदेशा था आखिर वही हुआ है। चार दिन चलने वाला विधानसभा सत्र 2 दिन से कम समय में में ही समाप्त हो गया है। आज बुधवार को भारी हंगामे के बीच सभी नौ विधेयक पारित होने के बाद सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई को चार बार स्थगित करना पड़ा था। विपक्ष के हंगामे के बीच ही 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट भी पास किया गया। दूसरे दिन सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के कारण स्थगित कर दी गई। इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई और महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित किया गया। जिसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई और विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र दो दिन से कम समय में ही खत्म कर दिया गया। सत्र खत्म होने के साथ ही सरकार, अधिकारी, मंत्री सभी वापस आने लगे हैं।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और चकराता के विधायक प्रीतम सिंह ने विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि जब समिति के निर्णय एकतरफा ही लिए जाने हैं तो उनका इसमें बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।