आबकारी विभाग मे बड़ी कार्यवाई: एक आबकारी निरीक्षक सस्पेंड, सहायक आयुक्त के निलंबन की संस्तुति

देहरादून। आबकारी विभाग में अवैध शराब के मामलों की अनदेखी करने और लापरवाही बरतने के मामले में दो जिलों में विभाग के कई अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की गई है। एक आबकारी निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि एक सहायक आबकारी आयुक्त के निलंबन की संस्तुति शासन से की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल निर्देश पर हरिद्वार में 19 नवंबर को विदेशी शराब की दुकानों का किया गया। इस दौरान कई अनियमितताएं मिलीं। खासकर, 52 पेटी शराब बगैर होलोग्राम लगे मिलीं। इस पर हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी को 72 घंटे के अंदर जवाब देने की हिदायत दी गई है। वहीं, हरिद्वार क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक संजय सिंह रावत को उक्त प्रकरण में लापरवाही बरतने के लिए तत्काल पद से हटा दिया गया।

दूसरी तरफ, देहरादून के रायपुर खलंगा क्षेत्र में 20 नवंबर को की गई छापेमारी में चंडीगढ़ की 110 पेटी इम्पोर्टेड शराब अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उक्त मामले में ढिलाई बरतने पर सहायक आबकारी आयुक्त (मंडलीय प्रवर्तन) देवेंद्र गिरी गोस्वामी के निलंबन की संस्तुति शासन को प्रेषित की गई है। देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान को पद से हटाते हुये आबकारी आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है। मंगलवार आधी रात को की गई इस कार्रवाई में प्रवर्तन दल में शामिल आबकारी निरीक्षक सरोज पाल को सस्पेंड कर दिया गया है। इधर, ऋषिकेश क्षेत्र की आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट को देहरादून में सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड