धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई: घूसखोरी के मामले में निलंबित चल रहे राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार बर्खास्त

धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई: घूसखोरी के मामले में निलंबित चल रहे राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार बर्खास्त

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशानुसार घूसखोरी के मामले में निलंबित चल रहे राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार पर बड़ी कार्रवाई की है। उत्तराखंड शासन ने राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है।
दरअसल साल 2020 में राज्य माल और सेवा कर विभाग (स्टेट जीएसटी) में भ्रष्टाचार का सनसनीखेज मामला सामने आया था। देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट (मोबाइल दस्ता) पर तैनात एक अधिकारी पर एक मालवाहक को रुकवाकर जबरन वसूली करने का आरोप लगा था। अधिकारी ने एक खाते में भी 20 हजार रुपये की रकम भी डलवाई थी। माल मंगाने वाले हनुमान चौक के कारोबारी ने इस मामले में सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी।
सीएम पोर्टल पर हनुमान चौक के व्यापारी अनिल माटा की ओर से दर्ज शिकायत में लिखा था कि 15 फरवरी 2020 को उन्होंने हिसार से अस्पतालों में कूड़े में प्रयुक्त होने वाले थैले मंगाए थे। उनका मालवाहक वाहन (एचआर 39सी 7088) देर रात आशारोड़ी चेकपोस्ट पर पहुंचा, तो वहां तैनात एक अधिकारी ने वाहन को रुकवा दिया।
माल ई-वे बिल पर मंगाया जा रहा था। हालांकि, तय समय (रात एक बजकर 30 मिनट) तक ई-वे बिल का पार्ट-बी फाइल नहीं था। माल भेजने वाले कारोबारी ने तड़के तीन बजे के आसपास इसे भी अपडेट कर दिया।

कारोबारी ने जब यह कहा कि चालक के पास और पैसे नहीं हैं तो अधिकारी ने एक बैंक अकाउंट नंबर दे दिया था। कारोबारी ने अकाउंट नंबर पर गूगल-पे से 20 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। तब जाकर अधिकारी ने वाहन को आगे जाने दिया था।

आदेश देखें….

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड