बड़ी खबर: इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व कार्यवाहक निदेशक व पूर्व कुलसचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बड़ी खबर: इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व कार्यवाहक निदेशक व पूर्व कुलसचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पौड़ी। गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व कार्यवाहक निदेशक प्रो. एमपीएस चौहान एवं पूर्व कुलसचिव संदीप कुमार के खिलाफ ओएमआर सीट से छेड़छाड़ करने, धोखाधड़ी व सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताते चलें कि संस्थान ने फरवरी 2019 में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जेआरडी एकेडमी देहरादून में परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें 3 प्रोफेसर, 5 एसोसिएट प्रोफेसर व 31 असिस्टेंट प्रोफेसर चयनित हुए थे। वहीं उक्त परीक्षा में अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के मामले में संस्थान के निदेशक प्रो. वाई सिंह ने कोतवाली पौड़ी पुलिस को एक शिकायत सौंपी थी।

डीआईजी गढ़वाल के निर्देश पर कोतवाली पौड़ी में संस्थान के पूर्व कार्यवाहक निदेशक व पूर्व कुलसचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं SSP पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि यह मामला देहरादून जिले का है। इसलिए हस्तांतरित किए जाने के लिए जल्द ही डीआईजी गढ़वाल को पत्र भेजा जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड