बड़ी खबर: प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को दीपावली का तोहफा, बोनस के रूप में जारी किए 20 करोड़ रुपये

बड़ी खबर: प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को दीपावली का तोहफा, बोनस के रूप में जारी किए 20 करोड़ रुपये

देहरादून। डेरी विकास विभाग द्वारा दुग्ध सहकारी समिति सदस्यों को चार रुपये प्रति लीटर की दर से दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता।

इस वर्ष म दुग्ध विकास मंत्री उत्तराखण्ड सरकार के अथक प्रयासों से दुग्ध उत्पादकों को भुगतान किये जाने हेतु कुल 45.00 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है।

दीपावली के शुभ अवसर पर दुग्ध उत्पादकों द्वारा की जा रही मांग को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार द्वारा एकमुश्त 20.00 करोड़ की धनराशि दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन के भुगतान हेतु जारी की गयी है।

इस प्रकार जारी की गयी धनराशि से कुल लगभग 52 हजार दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होगें। वर्तमान परिस्थतियों में जबकि दुग्ध उत्पादन लागत में अत्याधिक वृद्धि हो रही है, राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि दुग्ध उत्पादकों को राहत प्रदान करेगी।

राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी यह धनराशि दुग्ध उत्पादकों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण (DBT) के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी। दीपावली से पूर्व राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों हेतु प्रदान की गयी।

इस सौगात के लिए दुग्ध उत्पादकों का प्रतिनिधित्व करने वाले दुग्ध संघ अध्यक्षों द्वारा दुग्ध विकास मंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया है।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड