बड़ी खबर: मतगणना से पहले हटाए गए एडीएम को चुनाव आयोग ने किया निलंबित

बड़ी खबर: मतगणना से पहले हटाए गए एडीएम को चुनाव आयोग ने किया निलंबित

देहरादून। लोकसभा चुनाव की 04 जून को मतगणना होनी है जिसको लेकर प्रशासन ने मतगणना स्थलों पर सभी तैयारियां को पूरा कर लिया है। वहीं इस बीच राजधानी से खबर है, देहरादून के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है। शर्मा का शुक्रवार को जिले से ट्रांसफर किया गया था और शनिवार को उनके निलंबन के आदेश जारी हो गए।

बताया जा रहा है कि उन पर चुनाव प्रक्रिया में लापरवाही बरतने का आरोप है। इस पर चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी। जिलाधिकारी की रिपोर्ट पर ही आयोग ने यह कार्रवाई की है। अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा को पिछले साल वित्त एवं राजस्व का चार्ज दिया गया था। आम चुनाव के दौरान उन पर कई जिम्मेदारियां थीं।

सूत्रों ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान उन पर लापरवाही के आरोप लगे थे। इन सब आरोपों पर चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी, जिस पर शर्मा को जिले से ट्रांसफर कर दिया गया था। रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने शनिवार को उनके निलंबन के आदेश जारी कर दिए।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड