दून विनर संवाददाता/देहरादून। उत्तराखंड वन विभाग में पीसीसीएफ पद पर राजीव भरतरी की बहाली के बाद से ही पूरे वन विभाग में हलचल मची हुई है। जहां वन विभाग की कमान संभालते ही राजीव भरतरी ने 5 मार्च को 10 वन क्षेत्र अधिकारियों के तबादले किए, तो वहीं शासन ने आज एक आदेश जारी कर तबादलों पर भी रोक लगा दी है। शासन के वन अनुभाग-1 के सचिव विजय कुमार यादव के हस्ताक्षरों से जारी कार्यालय ज्ञाप के बिन्दु-8 में कहा है कि वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी द्वारा वन विभाग के किसी भी कार्मिक का स्थानान्तरण, मुख्यालय के अन्तर्गत तैनात अधिकारियों/ कार्मिकों के मध्य नवीन कार्य विभाजन तथा कोई भी नीतिगत निर्णय शासन के अनुमोदन के पश्चात ही किया जाएगा। उक्त कार्यालय ज्ञाप, उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल द्वारा रिट याचिका संख्या- 98/ एस0बी0 /2023 राजीव भरतरी बनाम भारत संघ व अन्य में पारित निर्णयादेश दिनांक 03.04.2023, के अनुपालन में जारी किया गया है।