बड़ी खबर: उत्तराखंड में देशी और विदेशी शराब 20 फीसदी हुई महंगी

बड़ी खबर: उत्तराखंड में देशी और विदेशी शराब 20 फीसदी हुई महंगी

देहरादून। शराब पीने वालों के लिए बड़ी खबर है उत्तराखंड में  शराब महंगी हो गई है। ऐसे में थोड़ी-थोड़ी पीने की आदत अपना लें, वरना सेहत के साथ जेब को भी झटका लगेगा। प्रदेश में देशी और विदेशी, दोनों तरह की शराब महंगी हो गई है। शनिवार को उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक हुई। जिसमें नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई।

अब उत्तराखंड में शराब की नई कीमतें लागू हो गई हैं। उत्तराखंड सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में शराब की कीमतों में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। शराब का जाम छलकाने वालों को आज 1 अप्रैल से झटका लगा है। पहले जिस शराब की बोतल के लिए आपको 1 हजार रूपए की कीमत चुकानी पड़ती थी, अब उसकी कीमत बढ़ाकर ₹1200 हो गई है। यानी 20% की बढ़ोतरी 1 अप्रैल से शराब के दामों पर दामों पर वृद्धि हुई है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित आबकारी नीति में इसका प्रावधान किया गया। सरकार ने शराब के ऊपर राजस्व का लक्ष्य 4500 करोड़ से अधिक रखा है, वहीं इससे पहले वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग को 4000 करोड़ का राजस्व लक्ष्य दिया गया था।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड