बड़ी खबर: महिला ने लगाया दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप

नैनीताल। प्रदेश में राजनीति माहौल गर्म है अल्मोड़ा जिले के सल्ट में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद अब दुग्ध संघ में कार्यरत एक महिला कर्मी ने लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर 2 साल से शारीरिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाए है।
कार रोड बिंदुखत्ता की रहने वाली जो एक विधवा हैं, ने नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का दावा है कि उसे नौकरी पक्की कराने का लालच देकर बोरा ने उसका शारीरिक शोषण किया। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर 2021 को काठगोदाम के एक होटल में बुलाकर उनके साथ बलात्कार किया गया। इस घटना के बाद भी कई बार उन्हें डराया-धमकाया गया और चुप रहने के लिए मजबूर किया गया।
पीड़िता का आरोप है कि बोरा ने अपने दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने का दबाव डाला और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक, मुकेश बोरा और उनके ड्राइवर कमल बेलवाल द्वारा उन्हें और उनके बच्चों को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।
पीड़िता ने पुलिस से इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है और अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

* इस मामले पर तहरीर मिल गई है। महिला दरोगा को इसकी जांच सौंप गई है तथा तहरीर देने वाली महिला को यहां बुलाया गया है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

– दिनेश फतर्याल, थाना अध्यक्ष लाल कुआं

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड