बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया, 19 को विधायक दल की बैठक

बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया, 19 को विधायक दल की बैठक

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं सहपर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। पार्टी ने बीजेपी नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को उत्तर प्रदेश के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है उनके साथ-साथ रघुवर दास को भी यूपी का पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके अलावा बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

बीजेपी ने मणिपुर के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कानून मंत्री किरण रिजिजू को पर्यवेक्षक बनाकर भेजने का फैसला किया है। गोवा के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुर्गन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी होली के बाद उत्तराखंड आएंगे और 19 मार्च को भाजपा विधान मंडल दल की बैठक में शामिल होंगे।

19 मार्च को भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चुनाव होगा। 20 मार्च को चुने हुए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे।

Latest News उत्तराखण्ड