गैरसेंण में हुई हार का भाजपा ने विधानसभा सत्र ना बुलाकर बदला लिया: धीरेंद्र प्रताप

गैरसेंण में हुई हार का भाजपा ने विधानसभा सत्र ना बुलाकर बदला लिया: धीरेंद्र प्रताप

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि हाल के नगर निकाय चुनाव में गैरसैंण नगर पालिका में भाजपा की करारी हार का बदला भाजपा ने वहां विधानसभा सत्र ना बुला कर लिया है। उन्होंने कहा है कि यह जनतंत्र का अपमान है और शहीदों के सपनों को आघात पहुंचाने जैसा है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि जब विधानसभा सत्र से कई महीने पहले यह तय कर दिया गया था कि गैरसैण में होगा तब अब स्पीकर ऋतु का यह कहना कि वहां पर पेपर लेस विधानसभा सत्र बुलाने के लिए 3 महीने का समय लगेगा बहुत ही लापरवाही का उदाहरण है । उन्होंने ऐसे भाजपा का गैर सेंड ना जाने का एक शर्मनाक बहाना बताया्।

उन्होंने कहा कि दरसल त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसेंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी तो घोषित कर दी लेकिन भाजपाइयों का देहरादून मोह अभी भी खत्म नहीं हुआ है।

उन्होंने आज फिर कांग्रेस के प्रतिपक्ष के नेता और प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा से मांग दोहराई कि कांग्रेस को कम से कम एक दिन के लिए देहरादून विधानसभा सत्र का भाजपा के फैसले के विरुद्ध बहिष्कार करना चाहिए, जिससे राज्य के 16664 गांव में संदेश जाए की है राज्य के पर्वतीय क्षेत्र की भावना का घोर अपमान है

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड