* हमारी सरकार, भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए पूर्णतया कटिबद्ध है : भट्ट
देहरादून। भाजपा ने ऑपरेशन भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड चलाने के लिए सीएम धामी की प्रशंसा की है। प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा, हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, जिसका नतीजा है आईएएस, आईएफएस से लेकर छोटे बड़े सैकड़ों आरोपियों का सलाखों के पीछे जाना। हमारी सरकार पीएम मोदी की नीति का अनुसरण करते हुए, भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में कल सामने आई भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोरतम कार्रवाइयों को बेहद जरूरी बताया है। साथ ही कहा, जब से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सरकार आई है तब से भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति कर सख्ती से अमल किया गया है। जिसका नतीजा है, 150 से अधिक भ्रष्टाचारियों का पकड़ा जाना और नकल माफियाओं पर हुई कार्रवाई से भर्ती परीक्षाओं का ईमानदारी से संपन्न होना। इसमें पकड़े गए बड़े मगरमच्छों में आईएएस, आईएफएस के साथ इंजीनियर, जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर, लोक निर्माण विभाग का ऐई, बिजली विभाग का जेई, एलआईयू कर्मी, उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरटीओ कर्मचारी, रोडवेज सहायक महाप्रबंधक, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, कानूनगो, सीएम हेल्पलाइन कर्मचारी सहित वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ तक किसी स्तर के व्यक्ति को बख्शा नहीं गया है।
वहीं उन्होंने देवभूमि की जनता को विश्वास दिलाया कि धामी जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी यह लड़ाई लगातार जारी रहेगी। कोई भी गड़बड़ घोटाला करने वाला या रिश्वतखोर व्यक्ति अब कार्रवाई से बचने वाला नही है। क्योंकि मुख्यमंत्री के निर्देश पर विजिलेंस विभाग, पुलिस प्रशासन सभी मुस्तैदी से कदम उठा रहे हैं, वहीं सीधे सरकार के टोल फ्री नंबर पर दी गई सूचना पर भी तत्काल कार्रवाई की जा रही है। हमारा मानना है कि विकसित राज्य निर्माण के लिए भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड अहम है। जिसपर हमारी सरकार कटिबद्धता से काम कर रही है।