देहरादून। पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारतीय सेना ने जिस तरह आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है, उसी पराक्रम के सम्मान में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश भर में जगह जगह सिंदूर यात्रा निकाल रही है।
इस यात्रा के क्रम में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता का जिक्र कहा, हमारी जाबांज सेना ने नारियों के सिंदूर के सम्मान में ही दुश्मनों का समूल नाश किया है। पहलगाम में जिस तरह से आतंकी घटना को अंजाम दिया गया उसका मुंह तोड़ जवाब भारतीय सेना ने दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने का काम किया है।
उनका कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने अपने शौर्य पराक्रम और युद्ध कुशलता का परिचय दिया है । वहीं कहा कि भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश में सिंदूर यात्रा निकल रहे है ।भाजपा महिला मोर्चा पार्टी के सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिसमें स्थानीय लोग भी शामिल हो रहे हैं। भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगातार जगह-जगह पर कैंडल मार्च निकल रहे है ।
साथ ही कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरीके से मुंहतोड़ जवाब और आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने का काम किया है इससे हर भारतीय खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
श्रीमती नौटियाल ने कहा कि किसी भी आतंकी घटना को युद्ध माने जाने की घोषणा साबित करती है कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार है । उन्होंने कहा कि आज महिला मोर्चा के कार्यकर्ता जिस तरह से जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, उसमें आमजन मानस की सहभागिता हो रही है। भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए आम नागरिक भी अपना सहयोग देने के लिए आगे आ रहे है । केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए दृढ़ है और यह लड़ाई आतंकवाद के समाप्त होने तक जारी रहेगी। उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस से सिंदूर यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील भी की है।