गैंगरेप और हत्या के आरोप में फंसे भाजपा नेता को पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से किया निष्कासित

गैंगरेप और हत्या के आरोप में फंसे भाजपा नेता को पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से किया निष्कासित

हरिद्वार। गैंगरेप और हत्या के आरोप में फंसे भाजपा नेता आदित्यराज़ सैनी को पार्टी हाईकमान ने प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।


भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज सैनी और उनके नौकर अमित सैनी पर गांव की ही एक महिला ने अपनी 13 वर्षीय पुत्री से गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाया था। मामले में कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी थी।

अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी आदित्य कोठारी ने आदित्यराज सैनी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड