देहरादून। भाजपा नेता व केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एनके गुसाईं ने देहरादून नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल ‘गामा’ से रायपुर व डोईवाला विधानसभान्तर्गत मोहकमपुर, माजरी माफी, नवादा, बद्रीपुर, हरिपुर आदि क्षेत्रों की काफी समय से गंदी पड़ी व कूड़े से भरी नालियों की शीघ्र सफाई की मांग की है।
गुसाईं ने कहा कि नालियों में काफी समय से जमा गंदा पानी सड़ने से सड़क व गलियों में बदबू आ रही है जिससे लोगों का चलना दूभर हो रहा है। इसके साथ ही नालियों में गंदगी जमा होने व पानी रूकने की वजह से मच्छरों के पनपने की भी पूरी संभावना बनी हुई है।
गंदी नालियों के आसपास आये दिन लोगों के बीमार होने की सूचनाएं भी आमजनता से मिलती रहती है।
गुसाईं ने आगे कहा कि स्मार्ट सीटी बनने का लाभ इन क्षेत्रों को भी मिलना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्य है कि हर छोटे बड़े काम के लिए कई बार नगर निगम से गुहार लगाने के बावजूद निराशा व मायूसी ही हाथ लगती है।
उन्होनें कहा कि 15 दिनों के भीतर नालियों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर प्रारंभ नहीं किया गया तो एक शिष्टमंडल नगर निगम के महापौर को ज्ञापन देकर पुरजोर तरीके से अपनी मांग उनके सम्मुख रखेगा।