भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने किया कैंट विधानसभा में जनसंपर्क

भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने किया कैंट विधानसभा में जनसंपर्क

देहरादून। भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कैंट विधायक सविता कपूर के नेतृत्व में जनसंपर्क के दौरान सर्वप्रथम पटेल नगर में शिव मंदिर में जल अभिषेक कर शिव की आराधना के साथ दिन की शुरुआत करते हुए पटेल नगर पश्चिमी वार्ड 44 की प्रत्याशी डोली के साथ मिलकर घर-घर जाकर सम्मानित जनता से वोट की अपील की। जनसंपर्क में लगातार सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ रेस कोर्स गुरुद्वारा समिति के सभी सदस्यों के साथ गुरुद्वारे में माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्वच्छ दून सुंदर दून के नारे के साथ संकल्प लिए गांधीग्राम वार्ड 45 में प्रत्याशी मीनाक्षी मौर्य के साथ भी वार्ड की सम्मानित जनता के बीच जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। और जनता से अपील की कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे मेयर का प्रत्याशी बनाया है लेकिन मैं आपके बीच में आपका भाई आपका बेटे के रूप में बनकर आया हूं मैं आप सभी के परिवार का सदस्य हूं और परिवार सदस्य के रूप में सभी सम्मानित जनता का सेवक बनाकर काम करना चाहता हूं मुझे विश्वास है कि आपके द्वारा इस अपार आशीर्वाद के साथ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मत कर मुझे और वार्ड के सभी प्रत्याशियों को विजय बनाएंगे।

जनसंपर्क में भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, अमित कपूर, बबलू बंसल, विजेंद्र थपलियाल, गोविंद मोहन, मोहित शर्मा, राकेश आर्य, आलोक शर्मा सभी बूथ अध्यक्ष हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड